क्या केवल अंगूर से बनती है वाइन? जानें इस दावे का सच

Sneha Aggarwal
Jun 15, 2023

अंगूर की वाइन

ज्यादातर लोगों को लगता है कि केवल अंगूर से ही वाइन बनाई जाती है. हालांकि ये सच नहीं है.

फल

अंगूर के साथ कई फल ऐसे हैं, जिनसे वाइन बनाई जाती है.

आलुबुखारा

जापानी, चीन और कोरिया में आलुबुखारे से वाइन बनती है. इसे प्लम वाइन कहते हैं.

केला

भारत के कई राज्यों में केले से वाइन बनाई जाती है. ये बनाना वाइन पूरी दुनिया में शौक से पी जाती है.

अनार

वहीं, इजरायल में अनार से वाइन बनाई जाती है.

रिमोन

अनार से बनी वाइन को रिमोन के नाम से जाना जाता है.

अनानास

थाईलैंड और दक्षिण पूर्वी देशों में अनानास से वाइन तैयार की जाती है.

लीची

चीन में लीची से वाइन बनती है, जिसमें 10 से 18 प्रतिशत अल्कोहल होता है.

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी, क्रैनबेरी, गूजबेरी, सीबेरी, ब्लैकबेरी से भी वाइन बनाई जाती है.

चेरी

क्रोएशिया और डेनमार्क में चेरी से वाइन तैयार होती है.

कटहल

इंडिया के मेघालय में स्ट्रॉबेरी, तरबूज, काजू, नाशपाती और कटहल से वाइन तैयार की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story