अभी तक गलत ढंग से पी रहे आप चाय! जानें सही तरीका

Sneha Aggarwal
May 31, 2023

गलत

अब तक हम जिस तरह चाय पीते आ रहे थे, उसको एक एक्सपर्ट ने गलत बताया है.

सही तरीका

वायरल हो रही राय में एक्सपर्ट ने चाय पीने का सही तरीका बताया है.

मीठे बिस्किट

एक्सपर्ट ने कहा कि अगर आप चाय के साथ मीठे बिस्किट खाते हैं, तो चाय में उसे डीप करके खाना गलत है.

डीप

उन्होंने कहा कि चाय में कभी भी बिस्किट डीप करके या घोलकर नहीं खाना चाहिए.

टेस्ट

उन्होने कहा कि जब हम चाय में बिस्किट डीप करके खाते हैं, तो उसका टेस्ट बदल जाता है.

फ्लेवर

उन्होंने कहा कि चाय में बिस्किट डीप करके खाने के वह चाय में जम जाता है, जिससे चाय का फ्लेवर खराब हो जाता है.

पता

उन्होंने कहा कि इसके टेस्ट का लोगों को पता नहीं चलता है.

पसंद

इसके बाद उन्होंने इसके समाधान में कहा कि अगर आपको पसंद है, तो आप ऐसे चाय पी सकते हैं.

मिला-जुला टेस्ट

लेकिन इस तरह चाय पीने से चाय का असली स्वाद नहीं रहता है और वह एक मिला-जुला टेस्ट बन जाता है.

डाइजेसिव बिस्किट

उन्होंने कहा कि चाय के साथ खाए जाने वाले बिस्किट में डाइजेसिव बिस्किट सबसे अच्छे और बेहतर हैं.

असली स्वाद

अगर आप भी कहीं जाएं तो चाय पीते इन बातों को ध्यान जरूर रखें और चाय का असली स्वाद लें.

VIEW ALL

Read Next Story