गर्भ में बच्चे के 9 महीने 9 दिन रहने का क्या है राज?

Jun 01, 2023

9 ग्रह

इस सवाल के जवाब देते हुए कहा गया कि ब्रह्मांड में 9 ग्रह हैं, जो एक-एक कर अपनी किरणों से गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास करते हैं.

स्वभाव

कहा जाता है कि हर एक ग्रह अपने-अपने स्वभाव से बच्चे के शरीर के अंगों का विकास करता है.

ग्रह कमजोर

वहीं, अगर बच्चे के विकास के वक्त कोई ग्रह कमजोर है, तो उसे ठीक करने के कई उपाय होते हैं.

पहला महीना

जानकारी के मुताबिक, गर्भ में पहले महीने में शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है. कहा जाता है कि अगर शुक्र ग्रह मजबूत होता है, तो बच्चा सुंदर होगा.

चटपटी चीजें

कहा गया है कि शुक्र के नाम का दान ना करें और पहले महीने में मां को चटपटी चीजे खानी चाहिए.

दूसरा महीना

दूसरे महीने में मंगल ग्रह बच्चे के विकास में लगा होता है.

लाल

कहा गया है कि इस दौरान मीठा खाएं और मंगल ग्रह को मजबूत करें. इसके अलावा लाल कपड़े पहने.

तीसरा महीना

तीसरे महीने में गुरु का असर होता है. इस दौरान मीठे और दूध से बनी चीजें खाएं.

पीला

इसके साथ ही इस महीने पीले कपड़े पहने.

चौथा महीना

चौथे महीने में गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास सूर्य के द्वारा होता है.

महरून

इनदिनों जूस पिएं और महरून कलर के कपड़े पहने.

पांचवा महीना

पांचवे महीने में गर्भ पर चंद्र का प्रभाव होता है. इन दिनों सफेद चीजों का अधिक सेवन करें.

सफेद

जैसे चावल, दूध, दही आदि. साथ ही सफेद कपड़े पहने.

छटा महीना

छटा महीना लगते ही शनि का प्रभान शुरू हो जाता है. इस दौरान केल्शियम युक्त चीजें और जूस पिएं.

आसमानी

छटे महीने में आसमानी कलर के कपड़े पहने.

सातवा महीना

सातवे महीने में बुध का असर रहता है. इस दौरान खूब फल खाएं और जूस पिएं.

हरा रंग

हरे रंग के कपडे़ भी पहनें.

आठवा और नौवा महीना

आठवे महीना चंद्र का होता है और नौवा महीना सूर्य का होता है.

यज्ञ

इस दौरान पूजा पाठ में मन लगाएं और पूरे महीने यज्ञ करें.

किरणों में तपेगा

कहते हैं कि जितना बच्चा गर्भ में रहकर ग्रहों की किरणों में तपेगा, वह उतना ही होशियार, महान और मजबूत होगा.

VIEW ALL

Read Next Story