साक्षी के चर्चे

आजकल सोशल मीडिया में साक्षी चोपड़ा की बोल्डनेस के चर्चे छाए हुए हैं.

Sandhya Yadav
May 31, 2023

अदाओं से बवाल

रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा ने इंटरनेट पर बोल्ड अदाओं से बवाल मचा रखा है.

रामानंद सागर की परपोती

साक्षी चोपड़ा रामायण और श्री कृष्णा जैसे टीवी शो से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले जाने-माने निर्देशक रामानंद सागर की परपोती हैं.

बेहद हैं बोल्ड

साक्षी चोपड़ा को देख कर कोई भूल कर भी नहीं कह सकता है कि वह रामानंद सागर की पोती हैं.

होश उड़ जाएंगे

जहां हर कोई उर्फी जावेद के नाम से वाकिफ हो चुका है, वहीं उर्फी जावेद से भी ज्यादा बोल्ड साक्षी चोपड़ा को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

उर्फी को भी दी टक्कर

साक्षी चोपड़ा बोल्डनेस और कातिल अदाओं से उर्फी जावेद, मोनालिसा और नोरा फतेही तक को टक्कर दे रही हैं.

बिकिनी लुक पॉपुलर

साक्षी चोपड़ा का इंस्टाग्राम उनकी बिकिनी तस्वीरों से भरा पड़ा है.

साक्षी चोपड़ा को बोल्ड फैशन सेंस के चलते अक्सर ट्रोल भी किया जाता है लेकिन उनपर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

सोशल मीडिया में वायरल

साक्षी चोपड़ा की फोटोज-वीडियोज मिनटों में सोशल मीडिया में वायरल हो जाती हैं.

फैंस रहते बेताब

फैंस साक्षी चोपड़ा की झलक पाने के लिए उनके सोशल अकाउंट्स पर नजरें गड़ाए रहते हैं.

विदेश में रहती साक्षी

बता दें कि साक्षी चोपड़ा लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया में रहती हैं. इसलिए उनके पहनावे पर Western Civilization ज्‍यादा हावी है.

VIEW ALL

Read Next Story