जानिए शराब से जुड़ी ये परंपराएं, जिसे जान पकड़ लेगें सिर

Sneha Aggarwal
Jun 16, 2023

शराब पीने के रिवाज

पूरी दुनिया में शराब को लेकर कई अलग-अलग तरीके के रीति-रिवाज हैं. जैसे कहीं चीयर्स के बिना शराब पी नहीं जाती है, तो कहीं चीयर्स बोलकर शराब पीना एक गुनाह है.

चीयर्स बोलना है बैन

हंगरी में लोग शराब पीते समय चीयर्स नहीं बोल सकते हैं. इसे एक गुनाह माना जाता है. इसका कराण उनके क्रांतिकारियों का मर्डर है.

क्रांतिकारियों की हत्या

साल 1849 में ऑस्ट्रेलिया के हंगरी में सैनिकों ने कुछ क्रांतिकारियों की हत्या कर दी थी.

चीयर्स शब्द का इस्तेमाल

इसके बाद वहां के सैनिकों ने इसका जश्न मनाते हुए और शराब पीते हुए चीयर्स शब्द का इस्तेमाल किया था.

जूती में शराब

वहीं, यूक्रेन में शादी में दुल्हन की जूती चुराई जाती है. इसके बाद जूती चुराने वाला इंसान शादी में आए लोगों को उसी जूती में शराब पीने के लिए कहता है.

वोदका

पोलेंड और रूस में वोदका में जूस या कोई अन्य चीज मिलाकर पीना मना है. यहां के लोग वोदका को ऐसे ही पीते हैं.

नाइजीरिया

नाइजीरिया में शादी में पिता अपनी बेटी को वाइन देता है. इसके बाद लड़की भीड़ में अपने पति को ढूंढकर उसे पिलाती है, तब जाकर शादी होती है.

अपहरण

जर्मनी में शादी में दुल्हे का दोस्त दुल्हन का अपहरण कर उसे बार में लेकर जाता है.

दूल्हा मंगवाता है शराब

वहीं, दूल्हा अपनी दुल्हन को वापस लाने के लिए सबके लिए शराब मंगवाता है. इसके बाद दुल्हन को छोड़ा जाता है.

जूते में शराब

ऑस्ट्रेलिया के लोग खुशी का जश्न मनाने के लिए जूते में शराब पीते हैं.

आंखों में आंखें

जर्मनी और फ्रांस में सभी लोग शराब पीने से पहले चीयर्स करते हैं. इस दौरान सबकी आंखे आंखों में मिली होनी चाहिए.

सेक्स लाइफ

कहा जाता है अगर आंखों में आंखे नहीं होती है, तो 7 साल के लिए सेक्स लाइफ खराब हो जाती है.

सम्मान

भारत में लोग शराब पीने से पहले उसकी कुछ बूंदे जमीन पर डालते हैं. कहा जाता है इसे पूर्वजों के सम्मान में फेंका जाता है.

आत्माओं को शांत

वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि इसे अतृप्त आत्माओं को शांत करने के लिए किया जाता है.

वाइन की होली

इसके अलावा स्पेन में हर साल 29 जून को वाइन की होली खेली जाती है. इस दौरान लोग जमकर एक-दूसरे पर शराब डालते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story