फेस की स्किन काफी नाजुक और कोमल होती है. इसे खूबसूरत बनाए रखने के लिए इसका ख्याल रखना जरूरी है, जिसके चलते कई चीजें लगाई जाती है.
नुकसान
ऐसे में कई बार गलती से कई ऐसी चीजें लगा लेते हैं, जिससे चेहरे को नुकसान होता है. जानें कौन सी चीजें फेस पर नहीं लगानी चाहिए.
गर्म पानी
फेस को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से धोना चाहिए. अगर आप ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी स्किन डल और ड्राई हो जाती है.
शैंपू
शैंपू बनाने में कई तरह के केमिकल्स मिक्स किए जाते हैं, जो बहुत हार्ड होते हैं.
जलन और खुजली
इसके इस्तेमाल से फेस की स्किन पर जलन और खुजली हो जाती है.
बेकिंग सोडा
फेस पर कई लोग बेकिंग सोडा लगाते हैं. इसे लगाने से सूजन आ सकती है.
पीएच लेवल
इसी वजह से फेस पर ज्यादा बेकिंग सोडा ना लगाएं क्योंकि इसे त्वचा का पीएच लेवल बिगड़ सकता है.
बॉडी लोशन
चेहरे पर बॉडी लोशन नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं.
पिंपल और एक्ने
इस वजह से पिंपल और एक्ने की परेशानी हो सकती है. साथ ही इससे फेस पर जलन और रैशेज की दिक्कत हो जाती है.
टूथपेस्ट
कई लोग ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को निकालने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं. इससे फेस पर रेडनेस आ सकती है. टूथपेस्ट लगाने से फेस पर एक्ने आ सकते हैं.
साबुन
चेहरे पर नहाने का साबुन लगाने से नुकसान हो सकता है. इससे फेस पर रेडनेस, ड्राईनेस, जलन, खुजली हो सकती है.