इस तरह आलू से बनाएं फेस पैक, निखार जाएगा चेहरा

Sneha Aggarwal
May 23, 2024

आलू

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है क्योंकि ये लगभग सभी के साथ बनाई जा सकती है.

निखार

लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आलू से फेस पैक कैसे बनाया जाता है. इसको लगाने से निखार लाने में मदद मिलेगी.

दाग-धब्बे

आलू से बना फेसपैक लगाने से दाग-धब्बों की परेशानी दूर हो जाती है.

झाइयां

इसके साथ ही इससे झाइयां हल्की होने लगती है और स्किन को काफी फायदा मिलता है.

फेसपैक

आलू का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले आधे आलू को घिस लें और इसमें आधा चम्मच बेसन मिलाएं. इसके बाद इस फेसपैक को 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर मुंह धो लें.

ग्लो

आलू का रस त्वचा पर ग्लो लाने में मदद करता है. इसके लिए एक कोटरी में रस निकाल लें और फेस पर लगाएं.

नींबू

इसके अलावा ग्लो के लिए आप आलू के रस में नींबू भी मिलाकर लगा सकते हैं.

डार्क सर्कल्स

इसको लगाने से डार्क सर्कल्स की परेशानी दूर करने में मदद मिलती है. साथ ही झाइयां कम होने लगती हैं.

गुलाबजल

आलू के रस में गुलाबजल मिलाकर लगाने से स्किन पर ग्लों आने लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story