बालों में बेसन संग लगाएं बस एक चीज, घनी-काली होंगी जुल्फें

Sandhya Yadav
Sep 04, 2023

खूबसूरती का नुस्खा

खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे को आजमाते हैं. इनमें गुलाब जरूर बेसन का नुस्खा सबसे कारगर माना जाता है.

रैशेज और दाग धब्बों को खत्म करता

कहते हैं कि गुलाब जल और बेसन का कांबिनेशन स्किन को न केवल गोरा बनाता है बल्कि तमाम तरह के रैशेज और दाग धब्बों को खत्म करता है.

गुणों से भरपूर

गुलाब जल और बेसन में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो न केवल स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए भी काफी लाभदायक होते हैं.

बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से निजात

जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि बालों में बेसन और गुलाब जल मिलाकर लगाने से बालों के झड़ने और टूटने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है.

बालों में गुलाब जल और बेसन अप्लाई करें

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप बालों में गुलाब जल और बेसन अप्लाई करते हैं तो आपको कौन-कौन से तगड़े फायदे मिलते हैं?

गहराई से साफ करे

बालों को गहराई से साफ करने में बेसन अहम भूमिका निभाता है. इससे बालों में मौजूद धूल मिट्टी, कच्चा तेल, पपड़ी को हटाने में सहायता मिलती है.

बालों को दे मजबूती

बालों में बेसन लगाने से बालों को विटामिन और मिनरल्स की प्राप्ति होती है, जिससे बाल मजबूत घने और काले होते हैं.

बालों की मोटाई बढ़ाए

बालों की मोटाई को बरकरार रखने और बढ़ाने में बेसन में मौजूद प्रोटीन और अन्य गुणकारी पोषक तत्व मदद करते हैं.

जड़ों से मजबूती

बेसन में कई मिनरल्स पाए जाते हैं, जो की बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करते हैं. इससे झड़ते बालों से काफी हद तक राहत मिलती है.

स्कैल्प की सेहत सुधारता

गुलाब जल में बेसन मिलाकर लगाने से बालों की स्कैल्प की सेहत सुधारता है. इससे सिर पर लगे दाग और खरोंच काफी हद तक काम हो जाते हैं.

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में बेसन निकालना है और फिर गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाना है. बालों में अप्लाई करके आधे घंटे के लिए छोड़ देना है.

काफी फायदेमंद

आधे घंटे बाद साफ पानी से बालों को धुल देना है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बालों के लिए यह मिश्रण काफी लाभदायक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story