ये लोग कभी ना लगाएं चेहरे पर बेसन, खराब हो जाएगा फेस

Sneha Aggarwal
Aug 14, 2023

ग्लो

अधिकतर लोग फेस पर ग्लो लाने के लिए बेसन लगाते हैं.

अहम इंग्रेडिएंट

बेसन स्किन केयर के लिए एक अहम इंग्रेडिएंट माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है इससे फेस खराब हो सकता है. जानिए बेसन के नुकसान.

ड्राईनेस

हर रोज बेसन लगाने से स्किन की ड्राईनेस बढ़ने लगती है क्योंकि बेसन स्किन से ऑयल को सोख लेता है.

नमी

बेसन लगाने से स्किन की नमी कम हो जाती है और डिहाइड्रेट कर देता है.

स्किन का छिलना

बेसन लगाने से आपकी स्किन छिल जाती है. इसमें पाए जाने वाला क्लींजिंग गुण एक स्क्रब की तरह काम करता है.

नाजुक

रोज बेसन लगाने से नाजुक स्किन छिल जाती है इसलिए इसे लगाने से बचना चाहिए.

सेंसिटिव स्किन

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको चेहरे पर बेसन नहीं लगाना चाहिए.

हार्ड

क्योंकि बेसन एक हार्ड पदार्थ है, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.

फॉलिकुलाइटिस

स्किन पर बेसन ज्यादा रगड़ने से फॉलिकुलाइटिस की परेशानी हो सकती है. इससे त्वचा पर सूजन आ सकती है.

पीएच लेवल

बेसन लगाने से स्किन का पीएच लेवल बिगड़ जाता है क्योंकि इसमें एसिड की मात्रा ज्यादा होती है.

जलन और चकत्ते

इस वजह से चेहरे पर जलन और चकत्ते की परेशानी हो जाती है. हर रोज चेहरे पर बेसन लगाने से स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान होता है.

बेसन

अगर आप बेसन लगाना चाहती हैं, तो उसमें दूध, दही, गुलाबजल और हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story