सूजी को ऐसे करें स्टोर, कभी नहीं लगेंगे कीड़े

Sneha Aggarwal
Jun 12, 2023

सूजी

भारतीय रसोई का सूजी एक अहम चीज है. इससे कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं.

कीड़े

लेकिन एक बार इसका पैकेट खोलने के बाद इसमें कीड़े लग जाते हैं.

तरीका

जानें वो तरीके जिससे इसको खराब होने से बचाया जा सकता है.

भूनना

सूजी को लंबे वक्त तक स्टोर करके रखने के लिए पहले इसे कड़ाही में भून लें और फिर इसे डब्बे में स्टोर करें.

दालचीनी

सूजी को भूनते समय इसमे एक दालचीनी का टुकड़ा डाल लें.

ठंडा

फिर इसे ठंडा कर, कांच के जार में बंद करके रख दें.

तेज पत्ता

सूजी को खराब होने से बचाने के लिए इसमें तेज पत्ते डालें और इसे टाइट बंद कर दें.

कांच का जार

सूजी को कीडों और खराब होने से बचाने के लिए हमेशा कांच का जार इस्तेमाल करें.

प्लास्टिक और मैटल

इसके अलावा आप प्लास्टिक और मैटल के जार का भी यूज कर सकते हैं.

नमी

इसमें सूजी लंबे समय के लिए चलती हैं. ध्यान रहे, कि जार में नमी ना हो.

फ्रिज

सूजी को खराब होने से बचाने के लिए इसे फ्रिज में रखें. फ्रिज में सूजी फ्रैश रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story