भव्य शादियां

हमारे भारत की शादियों में कई तरह की रस्में होती हैं. यहां की शादियां बड़े ही धूमधाम से की जाती हैं.

Sandhya Yadav
Jun 12, 2023

मजेदार रस्में

कई शादियों में तो इतनी ज्यादा रस्में होती हैं कि शादी का फंक्शन करीब 15 दिन पहले शुरू हो जाता है.

जूता चुराई रस्म

शादियों की तमाम रस्मों के बीच में सबसे ज्यादा मजेदार रस्म होती है जूता चुराने की लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं.

सालियां चुराती जूते

आपने देखा होगा कि विदाई से पहले कलेवा की रस्म के समय सालियां अपने जीजा के जूते चुरा लेती हैं लेकिन इसके पीछे क्या कारण है, यह रस्म क्यों निभाई जाती है, आज हम आपको बताते हैं.

बीच-बचाव होता

जूता चुराई की रस्म के बीच जहां दुल्हन की बहनें नई नवेले जीजा के जूते चुराती हैं, वहीं, दूल्हे की बहनें और भाई उनको बचाने की कोशिश करते हैं.

रहस्य खोलते

यह बात तो आप जानते ही होंगे कि इंसान के जूते उसकी जिंदगी के बारे में कई तरह के रहस्य खोल देते हैं.

पर्सनैलिटी टेस्ट

शादी में जूता चुराने की रस्म के पीछे सबसे बड़ी वजह दूल्हे का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है. इसमें देखा जाता है कि दूल्हा किस समझदारी से अपने जूते वापस लेता है.

माहौल को हल्का करने के लिए

दरअसल कहा जाता है कि विदाई के समय पूरे परिवार की आंखें गीली हो जाती हैं इसलिए उस माहौल को हल्का करने के लिए उससे पहले जूता चुराई की रस्म निभाई जाती है.

मीठी नोक-झोंक

इस दौरान जहां दोनों परिवारों के बीच प्यारी और मीठी नोक-झोंक देखने को मिलती है, वहीं, दूल्हा-दुल्हन भी खूब खुश नजर आते हैं.

रिश्तों को मजबूत

माना जाता है कि जूता चुराई की रस्म दूल्हा-दुल्हन दोनों ही परिवारों के रिश्तों को मजबूत और बेहतर बनाती है.

नेग है वजह

वहीं, अगर लड़कियों से पूछा जाता है तो उन्हें यह रस्म अपने नए नवेले जीजा से मिलने वाली नेग की वजह से पसंद होती है.

VIEW ALL

Read Next Story