इस तरह से बनती है अच्छी चाय, 4 लोग पूछेंगे तरीका

Sandhya Yadav
Oct 05, 2023

चाय सबको पसंद

चाय पीना किसे पसंद नहीं होता है. बच्चे हो या बड़े, हर कोई बड़े ही स्वाद से चाय पीता है.

अलग-अलग फ्लेवर की चाय

आजकल लोग अलग-अलग फ्लेवर की चाय पीना पसंद करते हैं किसी को अदरक की चाय पसंद होती है तो किसी को लेमन टी. किसी को लौंग की चाय पसंद होती तो किसी को इलायची वाली.

चाय ठीक से बन नहीं पाती

कहते हैं अगर चाय अच्छी बनी होती है तो दिमाग फ्रेश हो जाता है. कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से चाय ठीक से बन नहीं पाती. किसी न किसी वजह से गलत जरूर हो जाती है. ऐसे में पीने वालों का मूड खराब हो जाता है.

परफेक्ट चाय कैसे बनाएं

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप परफेक्ट चाय बनाकर लोगों का दिल जीत सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आप से चाय बहुत ही अच्छी बने तो आपको इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए.

दूध को नॉर्मल करें

सबसे पहले फ्रीजर में रखे दूध को निकाल कर नॉर्मल कर ले. ध्यान रखें यह आपको चाय बनाने से पहले करना है. इसके बाद ही इसे चाय में डालें.

गर्म पानी में डालें अदरक और इलायची

जब चाय बनाने के लिए पानी गर्म कर रहे हों तभी उसमें इलायची और अदरक डाल दें. ध्यान रहे कि इलायची और अदरक दोनों ही ठीक तरह से कुटी होनी चाहिए.

दूध को खूब खौलाएं

चाय बनाने के लिए इसके पानी को तेज आंच पर ठीक तरह से खौलाएं और फिर उसमें दूध डाल दें.

बीच-बीच में मिक्स करते रहें

जब चाय बना रहे हो तो इसे चम्मच की मदद से बीच-बीच में मिक्स करते रहें. इससे उसमें पड़ी चीजों का स्वाद अच्छी तरह से आएगा.

चीनी की मात्रा

चाय में चीनी की सही मात्रा ही डालें. बहुत अधिक मीठा ना करें या फिर कम फीकी ना करें.

अच्छी क्वालिटी की चाय की पत्ती

चाय बनाते समय अच्छी क्वालिटी की चाय की पत्ती का इस्तेमाल करें, जिससे कि इंसान का मूड और भी ज्यादा अच्छा हो जाए.

VIEW ALL

Read Next Story