एक सप्ताह में कितनी बार धोने चाहिए बाल

Sneha Aggarwal
Jun 22, 2023

अलग

हर इंसान के बाल अलग-अलग तरह के होते हैं, उसी के हिसाब से सबको बाल धोने चाहिए.

ड्राई बाल

जिन लोगों को हेयर ड्राई हैं, उनको एक सप्ताह में 2 से 3 बार बाल धोने चाहिए.

ऑयली बाल

ऑयली हेयर वाले लोगों को हफ्ते में 5 दिन बाल धोने चाहिए.

फ्रिजी बाल

यदि बाल फ्रिजी हैं, तो हफ्ते में 2 से 3 बार हेयर वॉश करने चाहिए.

कर्ली बाल

जिन लोगों के बाल कर्ली हैं, उन्हे भी दो या तीन बार हफ्ते में बाल वॉश करने चाहिए.

एंटी डैंड्रफ

कभी भी बाल धोते वक्त एंटी डैंड्रफ या सल्फेट वाले शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

खराब

ऐसे शैंपू के यूज से बाल बहुत ज्यादा खराब हो जाते हैं.

रगड़ना

बाल धोते वक्त बालों को जोर-जोर से ना रगड़े. इससे बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं.

ठंडा पानी

बाल धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. गर्म पानी से बाल कभी वॉश ना करें.

ड्राई

गर्म पानी से बाल धोने से बाल ड्राई हो जाते हैं.

ऑयल

बाल धोने से पहले बालों में ऑयल जरूर लगाएं.

केमिकल

बालों में कभी भी केमिकल से युक्त चीजों का इस्तेमाल ना करें.

VIEW ALL

Read Next Story