त्वचा पर लगाएं ये सस्ती चीज, चंद मिनटों में टैनिंग होगी दूर

Sneha Aggarwal
Oct 04, 2023

एलोवेरा

एलोवेरा के इस्तेमाल से स्किन को काफी फायदा होता है.

परेशानी

एलोवारे से आप टैनिंग, मुंहासे और उम्र के साथ बढ़नी वाली परेशानियों से राहत पा सकते हैं.

दिक्कतें

एलोवेरा से आप स्किन से जुड़ी विभिन्न सारी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं. जैसे- रंग बदलना, सांवली त्वचा, त्वचा पर सूजन आदि.

नींबू

एलोवेरा में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें.

चेहरा करेगा ग्लो

इस पेस्ट को आप 10 मिनट के चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से मुंह धो लें.

फेसपैक

इसके अलावा आप एलोवेरा में बेसन, हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं.

20 से 30 मिनट

इस पेस्ट को आप रोज 20 से 30 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर फेस धो लें.

कील-मुहांसे

एलोवेरा के इस्तेमाल से फेस से कील-मुहांसों की समस्या दूर हो जाएगी.

सनबर्न और डार्क स्पॉट्स

एलोवेरा लगाने से सनबर्न और डार्क स्पॉट्स की परेशानी में भी राहत मिलती है.

सफाई

रोजाना फेस पर एलोवेरा लगाने से स्किन की सफाई हो जाती है.

कालापन

स्किन से कालापन दूर करने के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story