Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा.राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर मतदान होगा.
Zee Rajasthan Web Team
Apr 16, 2024
राजस्थान में तीन बेनीवाल प्रत्याशी
इस बार राजस्थान से तीन बेनीवाल प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके बारे में आपको बताते हैं.
हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal )नागौर से
राजस्थान की नागौर सीट से पिछली बार बीजेपी ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा लेकिन इस बार बीजेपी ने गठबंधन नहीं किया. इस सीट गठबंधन इस बार कांग्रेस ने किया है और...
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल नागौर से प्रत्याशी
....RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल नागौर से चुनाव लड़ रहे हैं. नागौर सीट पर उनका दबदबा रहा है और वह इस समय नागौर से सांसद हैं.
पाली से संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal) प्रत्याशी
पाली सीट की बात करें तो इस बार कांग्रेस ने पाली सीट पर संगीता बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है.
संगीता बेनीवाल लड़ चुकी हैं पार्षद का चुनाव
राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल दो बार रही हैं. वह जोधपुर से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
बाड़मेर जैसलमेर से उम्मेदाराम बेनीवाल प्रत्याशी
बाड़मेर जैसलमेर सीट की बात करें तो RLP से कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.
पहले लड़ चुके हैं उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram Beniwal) चुनाव
उम्मेदाराम बेनीवाल ने 2018,2023 में लड़ा RLP से बायतू से चुनाव लड़ा था.
4 जून को आएंगे नतीजे
लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो 4 जून को नतीजे आएंगे. पीएम मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
देखना होगा कि इस बार क्या कांग्रेस राजस्थान में खाता खोल पाएगी या बीजेपी कांग्रेस को क्लीन स्वीप देगी?