पांडवो को श्रीकृष्ण बताए थे वास्तु के ये 5 नियम, अपनाने से बढे़गी धन दौलत

Zee Rajasthan Web Team
Sep 09, 2023

वास्तु में दिशा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि गलत दिशा में रखी चीजें वास्तु दोष का कारण बनती है

जब युधिष्ठिर का राजतिलक हो रहा था उस समय श्रीकृष्ण ने उन्हें वास्तु शास्त्र के कुछ नियम समझाए थे

वास्तु शास्त्र में घर में हर छोटी-बड़ी चीज सही ढंग से रखने के नियम बताए गए हैं

वास्तु नियमों का पालन करने से घर पॉजिविटी आती है, और श्रीकृष्ण स्वयं वास्तु का विशिष्ट ज्ञान रखते है

भगवान श्रीकृष्ण कहते है जहां पंचतत्व- धूप, दीप, पुष्प गंध और नैवैद्य होते हैं, वहां वास्तु दोष नहीं रहता है

युधिष्ठिर से भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि आप अपने राज्य में पीने के पानी की उचित व्यवस्था सदैव रखें, जिससे आपकी उन्नति होगी

कृष्ण ने कहा था कि चंदन को हमेशा अपने घर में रखे, क्योंकि हजारों सापों के लिपटने के बाद भी चंदन पवित्र रहता है.

गाय का शुद्ध घी घर में हमेशा होना चाहिए. क्योंकि ये शुभ माना जाता है इसका प्रयोग आप भोजन या दीपक जलाने में कर सकते हैं.

कृष्ण कहते है शहद आपकी आत्मा और वातावरण दोनों को शुद्ध करता है. पूजा में भी इसका प्रयोग होता है

कृष्ण कहते हैं कि सरस्वति पूजन से बुद्धि और विवेक बढ़ता है. इसलिए मां सरस्वती की मूर्ति घर में रखनी चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story