कैसे हुई थी भगवान शिव और माता पार्वती की शादी, AI में दिखी तस्वीरें

एआई तस्वीरें

इनदिनों इंटरनेट पर एआई तस्वीरों को चलन चल गया है. जो बिल्कुल असली तस्वीरें लगती है.

भोलेनाथ की शादी

वहीं, अब AI में भगवान शिव और माता पार्वती की शादी की फोटोज दिखाई हैं.

खूबसूरत

AI द्वारा दिखाई गई फोटोज में भगवान शिव और माता पार्वती बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं.

प्रेम विवाह

कहा जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का दुनिया का पहला प्रेम विवाह था.

फाल्गुन में हुआ विवाह

जानकारी के मुताबिक, फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

बेटी

माता पार्वती पर्वत राजा हिमांचल और रानी मैना की बेटी हैं.

इनकार

माना जाता है कि जब माता पार्वती ने शिव से शादी करने की बात कही, तो भोलेनाथ ने विवाह करने से मना कर दिया था.

तपस्वी

भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा कि वे किसी राजकुमार से शादी करें क्योंकि एक तपस्वी के साथ रहना आसान नहीं है.

माता पार्वती की हठ

लेकिन माता पार्वती की हठ के आगे महादेव पिघल गए और दोनों का विवाह हुआ.

यहां हुआ था विवाह

महादेव और माता पार्वती का विवाह त्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के त्रियुगीनारायण गांव में गंगा और मंदाकिनी सोन के संगम पर संपन्न हुआ था.

ससुराल

कहा जाता है कि हर वर्ष सावन के महीने में भगवान शिव अपने ससुराल जाते हैं. इसी वजह से इस महीने में भगवान शिव की अपने भक्तों पर असीम कृपा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story