पितृपक्ष

पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान या फिर श्राद्ध का विधान है.

Pragati Awasthi
Oct 02, 2023

पितरों को प्रसन्न करना जरूरी

पितृपक्ष में पितरों के प्रसन्न होने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है.

सपनों में पितर

पितृपक्ष में सपनों में पितरों का आना एक संकेत के जैसा है.

संकेत

सपने में आकर पितर आपको भविष्य के अच्छा या बुरा होने का संकेत देते हैं.

शुभ या अशुभ

चलिए आपको बताते हैं पितरों के किस तरह के सपने शुभ सपनों की श्रेणी में आते हैं.

बातचीत

अगर आप सपने में पितर से बात कर रहे हैं तो ये मानें कि जो काम आप कर रहे हैं या फिर शुरू करने वाले हैं. उसमें आपको सफलता मिलेगी.

मिठाई

अगर सपने में पितर मिठाई बांटते हुए दिख रहे हैं तो ये एक शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि पितर आपके पिंडदान, तर्पण या श्राद्ध से तृप्त हो चुके हैं.

हाथ बढ़ाना

अगर सपने में पितर आपकी तरफ हाथ बढ़ा रहे हो तो इसका अर्थ है कि आपकी समस्याओं से आपको मुक्ति पितरों के आशीर्वाद से मिलने वाली है.

बाल बनाना

अगर सपने में पितर बाल बना रहे हैं तो वो खुश है ये समझना चाहिए. ये शुभ दिनों की शुरुआत मानी जा सकती है.

चुपचाप

अगर पितर कुछ ना बोले सिर्फ आपकी तरफ देख रहे हैं तो इसका अर्थ है आपको पितृ तृप्ति के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए.

बहुत पास

अगर सपने में पितर आपको बेहद पास दिखायी दे रहे हैं तो इसका अर्थ है कि उनका मोह समाप्त नहीं हुआ है. पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए विधि विधान से पूजा करानी होगी.

बार-बार एक ही सपना

अगर सपने में बार बार पितर आ रहे हैं, तो इसका अर्थ है वो कुछ कहना चाहते है. आपके पिंडदान-तर्पण और श्राद्ध से पितर संतुष्ट नहीं है.(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story