महाराणा प्रताप के बेटे ने की थी मुगल शहजादी से शादी

मुगल शहजादी

इतिहास के अनुसार, कई सारे ऐसे हिंदू राजा थे, जिन्होंने मुगल शहजादी से शादी की थी.

महाराणा अमर सिंह

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम महाराणा अमर सिंह का आता है.

बड़े बेटे

अमर सिंह महाराणा प्रताप के बड़े बेटे थे.

अमर सिंह

अमर सिंह मुगल वंश की शहजादी से शादी करने वाले पहले हिंदू राजा थे.

लड़ाई

अमर सिंह के गद्दी पर आने से पहले ही मुगल-मेवाड़ लड़ाई चल रही थी.

हमला

वहीं, महाराणा प्रताप की मृत्यु के बाद अमर सिंह ने मुगलों पर हमला किया.

भाग गए

इससे डरकर मुगल मेवाड़ छोड़कर भाग निकले.

बेटी खानुम की शादी

कहा जाता है, मेवाड़ को न जीत पाने के कराण संधि के चलते अकबर ने अमर सिंह से अपनी बेटी खानुम की शादी करवा दी थी.

जागीरदार वजीर खां की बेटी

महाराणा कुंभा ने जागीरदार वजीर खां की बेटी से विवाह किया था. इसके अलावा भी कई ऐसे हिंदू राजा जिन्होंने मुगल शहजादियों से शादी की.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story