पैसा अगर सेव करना या सही से इंवेस्ट करना आ जाए तो मान के चलिए फिजूल खर्चों में कटौती तो होगी ही साथ ही...भविष्य के लिए पूंजी भी बच सकती है.
Zee Rajasthan Web Team
Jul 15, 2024
मनी मैनेजमेंट टिप्स
...लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि किस तरह से पैसों को बचाया जा सकता है.
पैसों की बचत कैसे करें
कुछ टिप्स को अपनाकर आप अपने पैसों को बचा सकते हैं और आप फिजूल खर्चे से भी बच सकते हैं.
सुपर मार्केट से शॉपिंग करना बंद करें
सुपर मार्केट से शॉपिंग करना बंद कर दें क्योंकि सुपर मार्केट में जाते ही फिजूल का खर्चा बहुत ज्यादा हो जाती है. भले ही चीजों पर डिस्काउंट रहता है लेकिन सुपर मार्केट में बिना जरूरत की चीजें भी व्यक्ति खरीद ही लेता है.
SIP करें शुरू
इसके अलावा आप 500 रुपये की SIP शुरू कर सकते हैं...500 रुपये की SIP लंबे समय तक जारी रखने से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
इमरजेंसी फंड तैयार रखें
आपको अपने वेतन में से इमरजेंसी फंड हमेशा रखना चाहिए. इससे होगा ये अगर कोई इमरजेंसी नहीं भी होती है तो ये पैसा आपका सेव होगा.
EMI से चीजें खरीदने से बचें
वहीं आपको उधार लेने से भी बचना चाहिए. कई बार सस्ते EMI प्लान देखकर चीजें उधार ले लेते हैं इससे बजट बिगड़ सकता है इसलिए आपको उधार लेने से बचाना चाहिए.
क्रेडिट कार्ड लेने से बचें
क्रेडिट कार्ड का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो मिनिमम ड्यू तो आप चुका सकते हैं लेकिन कई बार स्थितियां कर्जे में डूबा सकती हैं.
पार्टनर से करें डिस्कस
वहीं आपके जितने भी घरेलू खर्चें हैं उनके बारे में आपको अपने पार्टनर से बातचीत करनी चाहिए.
एक्सपर्ट की लें सलाह
इस तरीकों को अपनाकर आप पैसा बचा सकते हैं. हालांकि आपको इस मामले में एक्सपर्ट से सलाह भी लेनी चाहिए.