प्रतापगढ़ में बढ़ रहे Mumps Virus के मरीज, सबसे ज्यादा रोगी बच्चे और बुजुर्ग

Zee Rajasthan Web Team
Apr 01, 2024

मम्प्स बीमारी

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी के जयचंद मोहिल सामुदायिक चिकित्सालय में मम्प्स बीमारी से ग्रसित मरीज आने लगे हैं.

बच्चे और बुजुर्ग

इसका असर ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग में दिख रहा है, जिससे चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.

डॉ. विजय कुमार गर्ग

सीएससी प्रभारी डॉ. विजय कुमार गर्ग ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटीसादड़ी की ओपीडी में इन दिनों अधिकांश मरीज मम्प्स बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है.

जनित संक्रामक रोग

मम्प्स बीमारी एक वायरस जनित संक्रामक रोग है, जो बच्चो एवं वयस्कों में देखने को मिल रहा है.

16 से 18 दिन

यह संक्रमण होने से रोग के लक्षण दिखने में 16 से 18 दिन का समय लगता है.

लक्षण

इसके मुख्यतम लक्षण सूजन, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सरदर्द, भूख नहीं लगना है.

फैल रहा रोग

इस रोग का फैलाव श्वसन के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसते एवं छिकते समय लार से या सीधे संपर्क से फैल रहा है.

मरीज

मम्प्स बीमारी के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.

उपचार

अगर ऐसे मरीज किसी भी परिवार के बच्चे व वयस्क को हो रहा है तो वह सीधे अस्पताल में आकर चिकित्सकिय उपचार करवाएं.

अनावश्यक दवाइयां

ध्यान रखें कि अनावश्यक मेडिकल स्टोर से दवाइयां नहीं लें.

VIEW ALL

Read Next Story