राजस्थान में यहां है दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार

Sandhya Yadav
Apr 02, 2024

राजस्थान की याद

वैसे तो भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं लेकिन जब घूमने की बारी आती है तो लोगों को राजस्थान की याद आती है.

रंग बिरंगी संस्कृति

राजस्थान की अनोखी परंपराएं और रंग बिरंगी संस्कृति के साथ-साथ यहां की राजसी ठाठ-बाठ का पूरी दुनिया में कोई जोड़ नहीं है.

शाही महल, किले और इमारतें

यहां पर एक से बढ़कर एक शाही महल, किले और इमारतें मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए दुनिया से लोग आते हैं.

कुंभलगढ़ फोर्ट

इनमें से एक कुंभलगढ़ फोर्ट भी है जो कि अपनी लंबी दीवारों मजबूती के लिए पहचाना जाता है.

दीवारों के लिए पॉपुलर

कुंभलगढ़ का किला अपनी दीवारों के लिए काफी पॉपुलर है.

36 किलोमीटर फैली हुई

कुंभलगढ़ किले की दीवारें चीन की ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को टक्कर देती हैं और यह 36 किलोमीटर फैली हुई हैं.

राजसमंद जिले में स्थित

कुंभलगढ़ किला राजस्थान के राजसमंद जिले में अरावली पहाड़ियों की पश्चिमी श्रृंखला पर फैला हुआ है.

'ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया'

अपनी दीवारों की लंबाई की वजह से कुंभलगढ़ किले की दीवार को 'ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' कहा जाता है.

वास्तु कला काफी भव्य

ग्रेट वाल ऑफ़ इंडिया की वास्तु कला काफी भव्य है और इसका संरक्षण ASI करती है.

ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया की चौड़ाई

ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया की चौड़ाई अलग-अलग स्थानों पर 15 से 25 फीट है. इस पर आठ घोड़े एक साथ दौड़ सकते थे.

VIEW ALL

Read Next Story