राजस्थान में यहां मिला महाभारत से जुड़ा रहस्य फट गई आंखें

May 13, 2024

महाभारत और मौर्य काल

राजस्थान के डीग जिले में महाभारत और मौर्य काल के कुछ अवशेष मिले हैं.

यह गांव डीग जिले का वेहज गांव है.

खुदाई

दरअसल,ASI विभाग ने एक खुदाई के दौरान महाभारत और मौर्य काल के वक्त के लगभग ढाई हजार साल पहले के अवशेष खोजे हैं.

अवशेष

ASI विभाग की खुदाई के दौरान कुंड धातु के औजार ,सिक्के, मौर्यकालीन प्रतिमा का सिर, शुंग कालीन अश्वनी कुमारो की मूर्ति, हड्डियों से बने उपकरण जैसी अवशेष मिले है.

मिट्टी के बर्तन

वहीं इसी दौरान महाभारत काल के मिट्टी के बर्तन के टुकड़े और अन्य अवशेष मिले हैं.

ASI

डीग जिले में ASI ने लगभग 30 फिट के आसपास लगभग दो कुंडों की खुदाई की.

दीवार और मिट्टी के बर्तन

इस खुदाई के दौरान ASI ने प्राचीन ईटों की दीवार और मिट्टी के बर्तन के कुछ हिस्सें निकले हैं.

जनवरी

ASI ने यह खुदाई का काम जनवरी महीने से शुरू किया था.

लगभग बृज में 50 सालों के बाद खुदाई के काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है.

जो प्रमाण इस खुदाई के समय मिल रहे है,वो बहुत ही प्रभावशाली हैं

VIEW ALL

Read Next Story