दुकान या बिजनेस में परेशानी हो तो काले कपड़े में फिटकरी को बांध ले और मेन गेट पर टांग दें. ये आपके ऑफिस की समस्याओं को दूर करेगा और आप तरक्की होगी.
Pragati Awasthi
Oct 07, 2023
तीन बुधवार करें ये उपाय
पान के पत्ते पर सिंदूर और फिटकरी रखकर उसे पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर के नीचे दबा दें.
पैसों की किल्लत खत्म
ये काम छिप कर करें और फिर धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
फिटकरी वॉटर
अगर बनते काम बिगड़ रहे हैं तो अपने नहाने के पानी में फिटकरी थोड़ी सी मात्रा में मिला लें.
काम खुद बा खुद बनने लगेंगे और आर्थिक समस्या भी कम होगी.
नौकरी
नवरात्रि की नवमी पर कमर में बांधने वाली एक बेल्ट, 5 फिटकरी के टुकड़े , 6 नीले फूल मां दुर्गा को अर्पित करें
जल में करें प्रवाहित
दशमी के दिन ये नीले फूल बहते पानी में प्रवाहित करे, बेल्ट किसी कन्या को दें और फिटकरी को पर्स में रखें.
मिलेगी मन मुताबिक नौकरी
अब जब भी नौकरी की तलाश में निकले ये फिटकरी पास रखें सफलता जरूर मिलेगी.
नकारात्मक ऊर्जा खत्म
रात में सोने से पहले फिटकरी के पानी से अपने दांतों को साफ करें. ये ना सिर्फ नकारात्मकता को नष्ट करेगा बल्कि परिवार में सुख शांति का कारण बनेगा.
परिवार का हर सदस्य की बरकत
एक कटोरी में फिटकरी के कुछ टुकड़े रखकर इसे बाथरूम में रख दें. ऐसा करने से धन वृद्धि के योग बनते हैं.
सेहत और पैसा
परिवार का हर सदस्य सेहतमंद रहेगा और अटका हुआ धन भी वापस मिल जाएगा.
नजरदोष
जिसे भी नजर दोष हो उसे फिटकरी को सिर से लेकर पैर तक 7 बार वार लें. सातों बार पैर से फिटकरी को स्पर्श कराये और फिर इसे जला दें.
लड़ाई झगड़े
घर पर अगर ज्यादा लड़ाई झगड़े हों तो काले कपड़ें में फिटकरी को बांधकर बिस्तर के नीचे रख दें, घर का माहौल खुशनुमा हो जाएगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है )