कुछ खास डेट्स पर मसलन 15 अगस्त, ईद या क्रिसमस जैसे मौकों पर हर स्टार की ख्वाहिश सोलो रिलीज की ही रहती है

Jul 27, 2023

कई बार ऐसा भी हुआ है कि दो फिल्म एक साथ या थोड़े ही अंतराल पर रिलीज हुई हैं. और, दर्शकों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया है.

1.

1990 में भी मुकाबला आमिर खान और सनी देओल के बीच रहा. दिल और घायल के जरिए.

2.

1996 में आमिर खान करिश्मा कपूर की राजा हिंदुस्तानी और सनी देओल की घातक एक साथ रिलीज हुई.

3.

1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कॉमेडी हिट छोटे मियां, बड़े मियां और काजोल शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है में टकराव हुआ.

4.

2001 में सनी देओल ने गदर मचाया तो आमिर खान लगान लेकर आए.

5.

2004 में अक्षय कुमार की ऐतराज और शाहरुख खान की वीर जारा में मुकाबला हुआ.

6.

2007 में अक्षय कुमार की वेलकम और आमिर खान की तारे जमीं पर आमने सामने थीं.

7.

2012 में शाहरुख खान की जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार में क्लैश हुआ.

8.

2016 में अजय देवगन की शिवाय के साथ रणबीर कपूर की ए दिल है मुश्किल का सामना हुआ.

9.

2017 में शाहरुख खान रईस बन कर तो ऋतिक रोशन काबिल बनकर आमने सामने थे. टिकट खिड़की के इस मुकाबले में कोई फिल्म किसी से कम साबित नहीं हुई.

कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की एक ही समय पर रिलीज होने की संभावना है.

VIEW ALL

Read Next Story