चमक जाएगें जेवर

ये तरीका प्रयोग कर आप आसानी से घर पर अपने काली हो चुकी सोने की ज्वैलरी को चमकदार और नया कर सकते हैं

Zee Rajasthan Web Team
May 27, 2023

घर में चमकाएं गहने

सोने के जेवर को चमकाने के लिए आपको पानी, डिटर्जेंट, हल्दी , टूथब्रश, डिशवॉशिंग लिक्विड और साफ कपड़े की जरूर होगी.

पानी उबालें

अब एक बर्तन में पानी को गर्म करके, उसमें डिशवॉशिंग लिक्विड या डिटर्जेंट डाल दें.

इससे चमक आने लगेगी

डिशवॉशिंग लिक्विड वाले पानी को उबाल लें.

गंदे जेवरों को इसमें डालें

अब इस गर्म पानी में थोड़ी हल्दी मिल दें अब अपनी सोने के ज्वैलरी को इस पानी में डाल दें.

मुलायम ब्रश का प्रयोग करें

अब पानी को ठंडा होने दें और फिर निकाल कर टूथ ब्रश से हल्के से साफ करें.

साफ कपड़ा प्रयोग करें

फिर साफ कपड़े से पोछ कर ज्वेलरी बॉक्स में ठीक तरह से स्टोर करें या रूई में रख दें.

सोडा प्रयोग हो सकता है

पास नल के पानी की जगह सोडियम-मुक्त सेल्टज़र पानी या सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन फिर इसे उबालना नहीं है.

ये जेवर को पहुंचाते हैं नुकसान

आपका परफ्यूम, क्रीम या लोशन आपकी ज्वैलरी पर असर डालते हैं, ऐसे में समय समय पर सोने के जेवर को साफ करते रहें.

(डिस्केलमर- ये लेख सामान्य जानकारी है. कोई भी प्रयोग करते समय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें )

VIEW ALL

Read Next Story