राजस्थान में घूमने की जगह

राजस्थान के इतिहास की हमेशा से चर्चा होती रही है. फिर चाहे यहां के धार्मिल स्थल हों या यहां मौजूद किले.

Zee Rajasthan Web Team
Apr 27, 2024

राजस्थान का अजमेर जिला

राजस्थान का हर एक जिला अपनी विशेष पहचान के लिए जाना जाता है.

अजमेर ajmer

बात करते हैं अजमेर जिले की...अजमेर जिला धार्मिक नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है.

बह्मा जी का मंदिर पुष्कर

यहां हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह है तो वहीं दूसरी ओर पुष्कर में बह्मा जी का मंदिर है.

अजमेर का पुराना नाम

....लेकिन क्या आपको पता है कि अजमेर जिले का पहले नाम अजमेर नहीं था.

अजमेर जिले का पुराना नाम अजयमेरू

अजमेर जिले को अजयमेरू के नाम से जाना जाता था.

अजमेर में कई दर्शनीय स्थल

दरगाह और पुष्कर के अलावा भी अजमेर में कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं.

7 वंडर्स अजमेर में

अजमेर में आना सागर झील, 7 वंडर्स भी मौजूद हैं जहां पर कई पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

ढाई दिन का झोपड़ा

इसके अलावा अजमेर का ढाई दिन का झोपड़ा भी प्रसिद्ध है.

पुष्कर pushkar

वहीं आज भी पुष्कर की नाग पहाड़ियों की ताजी हवा का आनंद लेने लोग पुष्कर जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story