तांबे के सिक्के का कमाल

नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा को लाल फूल और तांबे का सिक्का, हलवा और सूखे मेवे अर्पित करने पर मंगल दोष कम होता है.

Pragati Awasthi
Oct 17, 2023

मंगलदोष से मुक्ति

पूजा के बाद इस सिक्के को अपने पर्स में रखें या फिर धागे में पिरोकर अपने गले में पहन सकते हैं.

मंगलदोष का प्रभाव

अगर बार बार मेहनत के बाद भी आपकी परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं तो फिर ये मंगल दोष का परिणाम हो सकता है.

मां दुर्गा करेंगे मदद

ऐसे में आपर नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के सामने इस बीज मंत्र का जप जरूर करें जो बहुत कारगर है.

बीज मंत्र

बीज मंत्र- दारिद्र्य दुःख भय हारिणी का त्वदन्या, सर्वोपकार करणाय सदादा चित्त

परेशानी होगी कम

ये बीज मंत्र मंगल को मजबूत कर मंगल से जुड़ी परेशानियों को कम करते हैं.

मंगल दोष बाधा

जिस जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है उसे वैवाहिक जीवन में कई परेशानियां झेलनी पड़ती है.

गुस्सा नाक पर

शारीरिक कमजोरी, कम आयु, गृह क्लेश, गुस्सैल स्वभाव ये सब मंगल दोष के कारण होते हैं.

ससुराल से रिश्ते खराब

ये ही नहीं ससुराल पक्ष से रिश्ते खराब होना भी मंगल दोष का ही कारण होता है.

VIEW ALL

Read Next Story