सूर्य-शुक्र युति

कुछ दिनों बाद ही सूर्य और शुक्र की युति बनने वाली है.

Pragati Awasthi
Aug 14, 2023

कर्क राशि बनेगी युति

कर्क राशि में बन रही ये युति प्रचूर धनलाभ और भाग्य देंगी..

लकी राशियां

तीन राशियों को इस युति का खास फायदा मिलेगा.

कर्क

आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी और पर्सनालिटी में निखार होगा.

बढ़िया ऑफर

नौकरीपेशा को बढ़िया जॉब का मौका मिल सकता है.

अविवाहितों का विवाह संभव है.

मिथुन

अचानक धन मिल सकता है और सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है.

बिजनेस करते हैं तो फंसा हुआ धन मिल सकता है.

आपकी वाणी मीठी होगी,जो लोगों को प्रभावित करेंगी.

तुला

बिजनेस में तरक्की होगी और नाम होगा.

नौकरीपेशा को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.

बेरोजगार की नौकरी लग सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story