सबसे शुभ नारियल

नारियल को पवित्र फल माना जाता है. सभी धार्मिक आयोजन, अनुष्ठान में नारियल का इस्तेमाल होता है.

Pragati Awasthi
Sep 18, 2023

सौभाग्य लाता नारियल

नारियल सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक है. देवताओं को नारियल का भोग बेहद प्रिय भी है.

भगवान को करें अर्पित

इसलिए भगवान को नारियल चढ़ाने के बाद उसे प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है.

सकारात्मक ऊर्जा

नारियल का पानी बेहद पवित्र और सबसे शुद्ध होता है. नारियल के पानी से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.

एकाक्षी नारियल क्या है

लेकिन क्या आपको पता है नारियल में सबसे ज्यादा एकाक्षी नारियल को शुभ माना जाता है.

मां लक्ष्मी का स्वरूप

एकाक्षी नारियल को देवी लक्ष्मी का रुप माना जाता है. कहा जाता है कि ये बहुत ही दुर्लभ होता है और भाग्यवाले लोगों को ये नारियल मिलता है.

लकी लोगों को मिलता है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस व्यक्ति के पास एकाक्षी नारियल होता है उसके उपर हमेशा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

रुपए पैसों की किल्लत दूर

ऐसे लोगों के जीवन में कभी आर्थिक संकट नहीं आता है. पर ये भी याद रहे की एकाक्षी नारियल को तोड़ना अशुभ माना जाता है.

कैसे पहचाने एकाक्षी नारियल

नारियल की आकृति में तीन छेद होते हैं, जिनमें से दो आंखे और एक मुख होता है. नारियल में तीन खड़ी रेखाएं भी दिखाई देती हैं.

ऐसा दिखता है एकाक्षी नारियल

लेकिन एकाक्षी नारियल में सिर्फ दो छिद्र होते हैं, जो कि एक मुख और एक आंख वाले होते हैं. एकाक्षी नारियल में केवल दो रेखाएं होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story