आखिर कैसे अपना रंग बदलता है गिरगिट! जानिए रोचक कारण

Sandhya Yadav
Aug 21, 2023

आंखों पर यकीन करना मुश्किल

दुनिया में तरह-तरह के जीव मौजूद हैं. कई जीवों को देखकर तो आंखों पर यकीन ही नहीं होता है.

गिरगिरट बदलते रंग

गिरगिट के बारे में तो आपने एक बात सुनी होगी कि यह अपना रंग बदल लेते हैं.

साइंटिफिक कारण

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर यह गिरगिट रंग बदलते कैसे हैं? गिरगिट के रंग बदलने के पीछे साइंटिफिक कारण है.

क्रोमेटोफोर्स कोशिकाएं

दरअसल गिरगिट की त्वचा में खास तरह की क्रोमेटोफोर्स कोशिकाएं पाई जाती हैं.

जरूरत पड़ने पर बदलता रंग

इन कोशिकाओं की वजह से ही गिरगिट जरूरत पड़ने पर अपना रंग बदल देता है.

पिगमेंट भी हैं वजह

गिरगिट की स्किन में मौजूद पिगमेंट भी गिरगिट को अलग-अलग रंग बदलने में सहायता करते हैं.

सुरक्षा के लिए बदलता रंग

ज्यादातर गिरगिट अपनी सुरक्षा के लिए अपना रंग बदल लेते हैं.

खतरा महसूस होते ही करता है कारनामा

जैसे गिरगिट को जरा सा भी खतरा महसूस होता है, वह तुरंत कि अपने शरीर का रंग वहां मौजूद चीज के अनुसार ढाल लेता है.

मादा गिरगिट को आकर्षित करने के लिए

इसके साथ ही कई गिरगिट शिकार और मादा गिरगिट को आकर्षित करने के लिए शरीर का रंग बदल देते हैं.

अनोखी शक्ति

एक तरह से देखा जाए तो कुदरत ने गिरगिटों को सबसे अनोखी शक्ति दी है.

VIEW ALL

Read Next Story