क्यों खास है राजस्थान का विश्नोई समाज?

Sandhya Yadav
Apr 15, 2024

बिश्नोई समाज

वैसे तो राजस्थान में कई जाति-धर्म के लोग निवास करते हैं लेकिन यहां 'बिश्नोई समाज' की अलग ही पहचान है.

प्रकृति प्रेम

बिश्नोई समाज जोधपुर के पास पश्चिमी थार रेगिस्तान से आता है और यह प्रकृति प्रेम के लिए पॉपुलर है.

जान की बाजी भी लगा सकते

बिश्नोई समाज में प्रकृति को भगवान की तरह पूजता है और इसकी रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा सकते हैं.

प्रकृति के लिए कई आंदोलन

इतिहास में इस बात का जिक्र है कि बिश्नोई समाज ने प्रकृति के लिए कई आंदोलन किए, जिसमें कई लोगों की जान भी गई.

प्रकृति की पूजा

राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोग करीब छह सौ सालों से प्रकृति की पूजा करते आ रहे हैं.

हिंदू गुरु श्री जम्बेश्वर भगवान उपदेश

बिश्नोई समाज के लोग हिंदू धर्म को मानते हैं और हिंदू गुरु श्री जम्बेश्वर भगवान उपदेश मानते हैं.

पर्यावरण का महत्व

जिस प्रकार से आर्यभट्ट ने शून्य की खोज की, वह पूरे विश्व को शून्य का महत्व बताया, उसी तरह गुरु जंभेश्वर भगवान ने पर्यावरण का महत्व बताया.

बिश्नोई संप्रदाय

राजस्थान में बिश्नोई संप्रदाय की एक अलग महिमा है क्योंकि बिश्नोई समाज को पर्यावरण प्रेमी ,जीव प्रेमी के रूप में जाना जाता हैं.

लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

हाल ही में मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.

काले हिरणों के शिकार

सलमान खान के ऊपर 1998 में काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था.

कांकाणी गांव के पास था मारा

सलमान खान ने जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान शहर से सटे कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों को मारा था.

VIEW ALL

Read Next Story