फलोदी सट्टा बाजार

फलोदी सट्टा बाजार ने सबको चौंकाया, BJP-कांग्रेस में से राजस्थान में किसका होगा राज?

Shiv Govind Mishra
May 04, 2024

किसकी होगी सरकार

देश में 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिनके नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन जैसे-जैसे चरणों के चुनाव होते जा रहे हैं, लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है, कि देश में किसकी सरकार बनेगी?

फलोदी में चर्चा

इस बीच राजस्थान के फलोदी में चर्चा हर तरफ है. फलोदी के सट्टा बाजार का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है. इसका कारोबार करोड़ों में होता है. कहा जाता है, कि यहां रोजाना करोड़ों का सट्टा लगता है.

प्रत्याशी का भाव

फलोदी सट्टा बाजार का गणित अजीब है. जिस प्रत्याशी का भाव कम हो, उसकी जीत की संभावना ज्यादा मानी जाती है, लेकिन यह कहीं ना कहीं प्रत्याशी की कमजोरी को नहीं दर्शाता है.

500 साल पुराना बाजार

फलोदी के इस बाजार में हर किसी को अपना विचार रखने का हक है. फलोदी में यह सट्टा करीब 500 साल से खेला जा रहा है.

अनोखा सट्टा

यहां का सट्टा बाजार काफी प्रसिद्ध है, और ऐसा कहा जाता है, कि ऐसा सट्टा किसी और जगह नहीं खेला जाता है.

गली-मोहल्ले का सट्टा

यहां कहा जाता है, कि हर गली-मोहल्ले में सट्टा खेला जाता है, और किसी के फेंके गए जूते का सीधा या उलटा होने पर भी सट्टा लगता है.

शेयर बाजार

फलोदी सट्टा बाजार की नजरें देश के हर बाजार पर होती हैं. मुंबई के शेयर बाजार में भी फलोदी के लोगों की पकड़ मजबूत है.

तगड़ा नेटवर्क

यहां करीब 300 लोग काम करते हैं. फलोदी शहर को लोगों के बीच में शायद ही कोई ज्यादा जानता हो, लेकिन इसके सट्टा बाजार की चर्चा बहुत होती है.

किसको दिलाई थी जीत

हाल ही में कई आंकलन ने लोगों का ध्यान खींचा है. पिछले साल मई में कर्नाटक में हुए चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 137 और बीजेपी को 55 सीटें दी थीं.

क्या थे नतीजे

नतीजों में कांग्रेस को 135 और भारतीय जनता पार्टी को 66 सीटें मिली थीं. इससे पहले 2022 में हिमाचल प्रदेश में हुई चुनाव में भी फलोदी सट्टा बाजार ने सही नतीजे दिए थे.

4 जून को रिजल्ट

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगी, यह तो 4 जून को ही साफ हो पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story