पितृपक्ष में बच्चे का जन्म

क्या पितृ पक्ष में जन्म लेना सही नहीं है, क्या पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे का भाग्य कमजोर होता है ? ऐसी कई मान्यता है.

भाग्य का साथ

लेकिन वैदिक ज्योतिष की मानें तो पितृपक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे बहुत भाग्यशाली होते हैं.

पितरों की कृपा

पितृपक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों पर पितरों का विशेष आशीर्वाद बना रहता है.

पुनर्जन्म

मान्यता है कि ये बच्चे आपके कुल के ही पूर्वज होते हैं जो फिर से जन्म लेकर अपने अधूरे कामों को पूरा करने आते हैं.

परिवार पहले

पितृपक्ष में जन्मे बच्चों का परिवार से खास अगाव होता है, ये बच्चे हमेशा परिवार को प्राथमिकता देने वाले होते हैं.

समझदार

पितृपक्ष में जन्मे बच्चे दूसरों बच्चों की तुलना में मानसिक रूप से ज्यादा समझदार होते हैं.

तेज दिमाग

पितृपक्ष में जन्मे बच्चे परिवार का नाम रोशन करने वाले और ज्ञानी होते हैं.

आध्यात्मिक

पितृपक्ष में जन्मे बच्चों की रूचि आध्यात्मिक हो सकती है. आजीवन ये आध्यामिक शांति का प्रयास करते हैं

अच्छा आचरण

पितृपक्ष में जन्मे बच्चे अच्छे आचरण के स्वामी होते हैं और परिवार और समाज की इज्जत करने वाले होते हैं.

भीड़ से अलग बच्चे

पूर्वजों की विशेष कृपा के चलते पितृपक्ष में जन्मे बच्चों की तार्किक शक्ति आम बच्चों से अलग होती हैं, जो इन्हे भीड़ में भी अलग दिखाती है.

VIEW ALL

Read Next Story