तुलसी में मां लक्ष्मी

शास्त्रों के अनुसार तुलसी में मां लक्ष्मी का निवास है इसलिए तुलसी को सुबह शाम धूप बत्ती करनी चाहिए

Pragati Awasthi
Sep 30, 2023

धन धान्य की कमी नहीं

जिन घरों में तुलसी की रोजाना पूजा होती है, वहां कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है.

एकादशी

मान्यता है एकादशी के दिन तुलसी मां स्वंय व्रत करती हैं, इसलिए पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए.

पितृपक्ष के दौरान एक कटोरी तुलसी के पास रखें और अपने हाथों से उस पर जल डाले

पितरों का ध्यान

जल डालते हुए पितरों का ध्यान कर नाम ले और उनके मोक्ष की कामना करें.

नकारात्मकता नष्ट

अब टोकरी में भरे जल को पूरे घर में छिड़क दें ताकि पूरी नकारात्मकता नष्ट हो जाए.

समृद्धि

तुलसी का ये उपाय आपके घर में हमेशा समृद्धि को बनाये रखेगा.

इन दोनों दिन ना छुए तुलसी

लेकिन पितृपक्ष की एकादशी और रविवार के दिन तुलसी की पत्ती को कभी नहीं तोड़ना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story