प्रेजेंटेशन स्किल्स

करियर को लेकर सभी लोग सजग हैं. जो लोग प्राइवेट सेक्टर में हैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए किसी ना किसी प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन देनी पड़ सकती है.

Harshul Mehra
Aug 20, 2024

प्रेजेंटेशन

प्रेजेंटेशन के दौरान कई बातों को ध्यान रखना जरूरी है. अगर मीटिंग अच्छी रहती है तो आपको लोग मीटिंग के बाद भी याद कर सकते हैं और मीटिंग में आप अपनी अच्छी पहचान लोगों के बीच बना सकें.

प्रेजेंटेशन स्किल्स कैसे सुधारें

लेकिन कई बार कुछ मामूली सी आदतों की वजह से पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है.

Presentation Skills

इन आदतों को अगर सुधार लिया जाए तो प्रेजेंटेशन में चार चांद लग सकते हैं.

बातों को रिपीट ना करें

प्रेजेंटेशन के दौरान कभी भी अपनी बातों को बार-बार रिपीट ना करें..कई बार किसी अच्छे टॉपिक पर बातों को रिपीट करने की लोगों की आदत होती है इससे मीटिंग में लोगों को नींद आ सकती है.

how to improve presentation Skills

साथ ही कॉन्टेंट अच्छा होने के बाद भी लोग प्रोजेक्ट को दमदार नहीं मानते हैं.

आत्मविश्वास बेहद जरूरी

इसके अलावा मीटिंग रूम में कट टू कट अपनी बात को आत्मविश्वास के साथ बोलें.

बोलने से पहले सोचें

जिस शब्द जरूरत ना हो या अननेसेसरी (unnecessary) ना बोलें...बोलने से पहले सोचें.

improve presentation Skills

इस बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी प्रेजेंटेशन को शानदार बना सकते हैं .

प्रेजेंटेशन में किन बातों का ध्यान रखें

साथ ही ऐसा करने से आपकी प्रेजेंटेशन दमदार बनेगी और लोग आपकी बातों से बोर महसूस ना करके इंटरेस्ट (interest) के साथ सुन सकेंगे

VIEW ALL

Read Next Story