राजस्थान के किसानों को लखपति बना देगी ये 2 फीट की गाय, 50 हजार रुपए में मिलता है एक किलो घी

Ansh Raj
Sep 16, 2024

लाभदायक

पशु पालन एक पारंपरिक और लाभदायक व्यवसाय है, जिसमें कुछ गाय की नस्लें विशेष रूप से आकर्षक हैं.

व्यापर में बढ़ोतरी

अच्छी नस्ल का पशु ही आपको व्यापार में बढ़ोतरी दे सकता है और आप इसी से अच्छी और मोटी कमाई भी कर सकते हैं.

दूध और देसी घी

पुंगनुर गाय की नस्ल ऐसी ही है, जिसके दूध की कीमत 1000 रुपये प्रति लीटर है और घी की कीमत 20,000 से 50,000 रुपये प्रति किलो है.

लाखों में होती है गाय की कीमत

पुंगनूर गाय की कीमत 2 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये तक है.

खत्म होती है बीमारियां

ऐसा भी कहा जाता है कि इस गाय के दूध में कई औषधीय गुण होते हैं. जो तमाम बीमारियों को खत्म करने में मददगार साबित होते है.

3 किलों दूध

पुंगनूर गाय 5 किलों चारा खाकर एक बार में 3 किलो तक दूध देती है, जो एक परिवार के लिए काफी होता है.

छोटी सी होती है गाय

पुंगनूर गाय ऊंचाई 70 से 90 सेंटीमीटर होती है. बता दें कि गाय बहुत ही छोटी है, वजन 100 से 200 किलो तक ही होता है.

एंटी बैक्टीरियल गुण

ऐसा भी कहा जाता है कि पुंगनूर गाय के मूत्र में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल राजस्थान के किसान फसलों पर छिड़काव के लिए करते हैं.

पुंगनूर गाय का दूध

पुंगनूर गाय के दूध की कीमत की बात करें,तो इस गाय का दूध 1 हजार रुपए लीटर बिकता है और घी की बात करें, तो 10 से 50 हजार रुपये प्रति किलो बिकता है.

VIEW ALL

Read Next Story