ये 7 जगह हैं जैसलमेर की शान

Aman Singh
Jul 29, 2024

ये 7 जगह जैसलमेर को बेहद खास बनाती हैं

राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है जैसलमेर यहां जब भी जाएं तो इन जगहों को देखना ना भूलें

जैसलमेर फोर्ट

राजस्थान के भव्य इतिहास को अगर देखना हो तो जैसलमेर किले को जरूर विजिट करें,

गोल्ड रेत पर मौजूद ये किला बहुत ही खूबसूरत दिखता है.

बड़ा बाग

इस बगीचे में कई छतरियां मौजूद हैं जिनके नीचे बैठकर पक्षियों को देखते हुए आप सुकून पा सकते हैं.

गड़ीसर झील

14वीं शताब्दी से मौजूद ये झील यहां का पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है, यहां आप बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

व्यास छत्री

जैसलमेर किले की ही तरह सुहरे पत्थर से ये छत्री बनी है, यहां की नक्काशी और वास्तुकला में आपको राजस्थान का भव्य कल्चर दिखेगा.

सैम सैंड ड्यून्स

रेगिस्तान में ऊंट की सवारी के लिए लोग यहां आते हैं. यहां कई कैंपिंग पॉइंट भी हैं. शाम के बाद यहां का माहौल अलग ही हो जाता है.

खाबा किला

जैसलमेर की एक और खूबसूरत जगह जहां काफी टूरिस्टघूमने आते हैं, यहां से शहर बहुत खूबसूरत लगता है.

पटवों की हवेली

इस हवेली में बहुत सुंदर संग्रहालय है जिसमें पारंपरिक शैली देखने को मिलेगी. इसके अलावा इस जगह पर काफी जूलर और ब्रोकेड व्यापारी भी मिल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story