राजस्थान का वो गांव, जहां 2 लड़कों की आपस में होती है शादी

Sneha Aggarwal
Apr 24, 2024

बड़ोदिया गांव

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक ऐसा गांव है, जहां 2 लड़कों की आपस में शादी करवाई जाती है. इस गांव का नाम बड़ोदिया गांव है.

होली से पहले होती है शादी

यह अनोखी परंपरा होली से पहले निभाई जाती है, जिसकी पालना सालों से हो रही है.

2 युवा लड़कों की शादी

बड़ोदिया गांव में होली से पहले 2 युवा लड़के एक-दूसरे से शादी करते हैं. हालांकि यह कोई असली विवाह नहीं होता है. यह बस एक रस्म है.

शादी में शामिल होता है पूरा गांव

इस शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही कम उम्र के लड़के बनते हैं, जिनकी शादी में पूरा गांव आता है.

जनेऊ संस्कार

इस परंपरा को निभाने के लिए एक बात का ध्यान रखना पड़ता है, कि दूल्हा-दुल्हन वहीं लड़के होंगे, जिनका जनेऊ संस्कार न हुआ हो.

गेरिया समूह

इस शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन की तलाश करने वाले समूह को 'गेरिया' कहा जाता है.

दूल्हा-दुल्हन की तलाश

'गेरिया' समूह ढोल बजाते हुए पूरे गांव में घूमते हैं, जिसमें पहला लड़का मिलने वाले को दूल्हा और दूसरे लड़के को दुल्हन बनाया जाता है.

7 फेरे

दूल्हा और दुल्हन की तलाश पूरी होने के बाद सभी रस्मों को निभाया जात है. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन साथ फेरों की रस्म को भी निभाते हैं.

गिफ्ट और आशीर्वाद

शादी होने के बाद अगले दिन दोनों नवविवाहित लड़कों को बैलगाड़ी में बैठाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है. इस दौरान लोग उन्हें गिफ्ट और आशीर्वाद देते हैं.

नाला

इस परंपरा को निभाए जाने को लेकर यहां को लोगों को कहना है कि बड़ोदिया में सालों पहले एक नाला था, जो गांव को 2 हिस्सों में बांटता था.

प्यार

इसी के चलते दोनों गांवों में प्यार बनाए रखने के लिए यहां के लोगों ने एक अजीबोगरीब तरीका निकाला, जिसमें उन्होंने दोनों गांव से एक-एक लड़का चुनते हुए उनकी शादी करवा दी. इसके बाद से ही यह परंपरा निभाई जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story