राजस्थान का वो किला,जहां आज भी भटक रहा है 'राजा'

Anuj Singh
Apr 24, 2024

किले का शहर

राजस्थान को किले का शहर कहा जाता है.यहां पर कई सारे किले हैं.

भूतिया कहानी

इन किले की खूबसूरती के साथ इनकी भूतिया कहानी भी काफी फेमस है.

प्रदेश के राजधानी के पास बसा एक ऐसा ही किला है,जो अपने भूतिया कहानियों के कारण फेमस है.

नाहरगढ़ किला

हम बात कर रहे हैं,जयपुर के पास अरावली पहाड़ियों के किनारे स्थित नाहरगढ़ किला के बारे में.

राजा की आत्मा

कहा जाता है जिस राजा ने नाहरगढ़ किला को बनावाया,उस राजा की आत्मा आज भी यहां भटक रही है.

सवाई राजा मान सिंह

नाहरगढ़ किला को सवाई राजा मान सिंह ने बनवाया था.

सवाई राजा मान सिंह ने अपनी बेटियों के लिए बनवाया था.

1734

नाहरगढ़ किला को 1734 में राजा द्वारा बनवाया गया था.

सवाई राजा मान सिंह की आत्मा

कहा जाता है आज भी सवाई राजा मान सिंह की आत्मा इस किले में भटकती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story