राजस्थान का वो गांव, जहां हर मर्द की हैं दो बीवी

Sneha Aggarwal
Aug 28, 2024

अजीबोगरीब परंपरा

राजस्थान के बाड़मेर के गांव में एक अजीबोगरीब परंपरा है, यहां हर मर्द को दो शादियां करनी होती हैं.

हर मर्द की दो बीवी

बाड़मेर के इस गांव का नाम डेरासर है, जहां 600 से अधिक की जनसंख्या नहीं है. यहां हर मर्द की दो बीवी हैं.

डेरासर

जानकारी के अनुसार, डेरासर गांव में लगभग 70 मुस्लिम परिवार रहते हैं.

इस्लाम

इस्लाम में एक से अधिक शादियों की अनुमति है लेकिन इस गांव में दो बार शादी, धर्म नहीं बल्कि लोगों की परंपरा है.

परंपरा

इस परंपरा के अनुसार, लोगों की मान्यता है कि यदि आप एक शादी करते हैं तो आपको पहली पत्नी से संतान सुख नहीं मिलेगा.

संतान का सुख

कई सालों तक इस गांव में ऐसा हुआ और देखा गया कि दूसरी शादी होते ही संतान का सुख मिलता है.

इंतजार

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि आधी उम्र तक पहली पत्नी से संतान होने का इंतजार किया.

दूसरी शादी

वहीं, उसके बाद दूसरी शादी करने के बाद संतान का सुख हुआ.

बता दें कि यहां एक मर्द की दोनों पत्नियां बहनों की तरह हंसी-खुशी रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story