राजस्थान के वो गांव, जहां घी-सोने से भी कीमती है पानी

Zee Rajasthan Web Team
Oct 15, 2024

21वीं सदी

21वीं सदी में भी आज राजस्थान के कुछ गांव पानी के लिए लड़ रहे हैं.

दूर

ये ऐसे गांव है, जहां आज भी महिलाएं पानी लाने के लिए कोसो दूर जाती है.

व्यर्थ

यहां के लोगों का कहना है कि उनसे कोई घी मांगता है, तो वह दे देते हैं लेकिन पानी व्यर्थ नहीं करते हैं.

कीमती

यहां पर पानी घी-सोने से भी कई ज्यादा कीमती माना जाता है.

पानी की चिंता

यहां के रहने वाले हर व्यक्ति की सुबह दिनभर के पानी की चिंता में शुरू होती है.

तरस

यह गांव बाड़मेर के पास के हैं, जहां आज भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

जिम्मेदारी

यहां पर पानी लाने की जिम्मेदारी महिलाओं और बेटियों पर है.

परेशानी

यहां के लोगों का कहना है कि यहां गर्मी के दिनों में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.

500-1000 रुपये

यहां पर लोगों को पानी के लिए कई बार 500-1000 रुपये में टैंकर मंगवाना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story