पोकरण में बदमाशों ने आदम खान नाम के शख्स की नाक काट दी. पुलिस अभी तक बदमाशों को पकड़ नहीं पायी है.
बाड़मेर
राजस्थान का बाड़मेर दुनिया का सबसे गर्म शहर बन चुका है. जहां फलोदी में तापमान 50 के आसपास रहा. फिलहाल तापमान में कमी के कोई संकेत नहीं है.
जयपुर
मानसरोवर में शराब कारोबारी को गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी विकास उर्फ विक्की की गिरफ्तारी हुई है. जिस पर पहले से मर्डर-रेप समेत कई मामले दर्ज थे.
ब्यावर
निजी सामाजिक संस्था के सदस्यों ने जलीय जीव कछुए की तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा. एक युवक मौके से फरार दूसरे युवक से वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.
प्रदेश में गर्मी और हीट वेव का दौर लगातार जारी है, फलोदी, बाड़मेर का तापमान 49 डिग्री से अधिक पहुंचा. फलोदी का तापमान 49.4 डिग्री और बाड़मेर का अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री है.
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव, प्लेसमेंट, रिचेकिंग, यूनिवर्सिटी के फर्नीचर को दुरुस्त, करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने छात्र नेता अनिकेत शर्मा के नेतृत्व में कुलपति के नाम खून से पत्र लिखा.
टोंक रोड पर निर्माणधीन फ्लाई ओवर के नीचे अपने भाई के साथ खेल रहे 1 साल के मासूम बच्चे का अपहरण हो गया.
नागौर
भीषण गर्मी को देखते हुए लाडनूं उपखंड व तहसील कार्यालय में सोमवार को पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए
झुंझुनूं
सूरजगढ़ थाना इलाके के गलोदा गांव में शराब माफियाओं के द्वारा एक दलित बाल्मीकि समाज के युवक की गई निर्मम हत्या के बाद दलित समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
बांसवाड़ा
अरथूना थाना के सारनपुर गांव में अपनी बेटी को ससुराल लेने आए लेने आए पिता के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
चौमूं
बोरिंग के पास जमीन धसने से गड्ढे में गिरे युवक को JCB की मदद से बाहर निकाला गया. गंभीर हालात में गोविंदगढ़ CHC में भर्ती करवाया.
खैरथल
भीषण गर्मी के मद्देनजर खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर ने बेजुबान जानवरों के लिए पानी का इंतजाम किया.
भरतपुर
जिला प्रभारी सचिव के निरीक्षण में चिकित्सा सुविधाओं की पोल खुली. निरीक्षण के दौरान पीएमओ व पीएमओ के अन्य कर्मचारियों से अलग उपस्थित पंजिका अनुपस्थित मिले.
राजसमंद
नाथद्वारा में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाईल वाहन को हरी झंडी दिखाई.