राजस्थान का ऐसा किला,जहां अलाउद्दीन खिलजी ने राणा रतन सिंह को दी थी शिकस्त

Anuj Singh
Jul 15, 2024

अलाउद्दीन खिलजी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले में अलाउद्दीन खिलजी ने राणा रतन सिंह को हराया था.

पुराना किला

चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है.इसे सबसे पुराना किला भी माना जाता है.

अलाउद्दीन

इसी किले में राजा रतन सिंह की रानी पद्मावती ने अलाउद्दीन के आक्रमण के समय में जौहर किया था.

16 हजार दासियां

रानी पद्मावती ने लगभग 16 हजार दासियों के साथ इस किले में आग में कुद गई थी.

विशेष महत्व

चित्तौड़गढ़ किला राजपूत राजाओं के लिए विशेष महत्व रखता है.

निर्माण

चित्तौड़गढ़ किले का सातवीं शताब्दी में निर्माण हुआ था.

अनोखी प्रेम

राजा रतन सिंह की रानी पद्मावती की अनोखी प्रेम कहानी को चित्तौड़गढ़ किला बयां करता है.

हेरिटेज साइट

चित्तौड़गढ़ किला यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है.

महल

चित्तौड़गढ़ किले के अंदर कई सारे महल मौजूद है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story