राजस्थान की ऐसी जगह, जहां नहीं बाही जाती है अस्थियां

Zee Rajasthan Web Team
Apr 18, 2024

लांबा की ढाणी

राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर के गांव लांबा की ढाणी में अस्थि प्रवाह जैसा भी कोई रिवाज नहीं है.

कहानी

लांबा की ढाणी में मृतकों की अस्थियों को बहते पानी में प्रवाहित नहीं किया जाता है, जिसके पीछे एक कहानी जुड़ी है.

65 साल पहले लिया था फैसला

यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि इस गांव के लोगों ने 65 साल पहले इस बात को लेकर विचार किया था.

अंतिम संस्कार

इस दौरान लोगों ने तय किया कि किसी की मृत्यु पर उसका अंतिम संस्कार तो किया जाएगा.

अस्थि विर्सजन

लेकिन उसकी अस्थियों को नदी यानी बहते पानी में विर्सजन नहीं किया जाएगा.

जलाकर

यहां रहने वाले लोग अंतिम संस्कार के बाद बची हुई अस्थियों को फिर से जलाते हैं और उन्हें राख बना देते हैं.

मेहनत

इसके अलावा यहां रहने वाले लोग मेहनत पर विश्वास रखते हैं.

कर्म ही सब कुछ

यहां के लोग कहते हैं कि कर्म ही सब कुछ है. सभी लोग अपने कर्मों को शुद्ध रखते हुए काम करते हैं.

धार्मिक कर्मकांड में विश्वास

इसके अलावा इस गांव में एक भी मंदिर नहीं है. यहां रहने वाले लोग धार्मिक कर्मकांड में विश्वास नहीं रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story