राजस्थान की वो शादी, जो सेक्स एजुकेशन के बिना है अधूरी
Sneha Aggarwal
Apr 19, 2024
अजीबो गरीब
राजस्थाम के पाली में एक अजीबो गरीब शादी होती है.
सुहागरात के बाद अगल
इस अनूठी शादी में दूल्हा-दुल्हन सुहागरात के बाद एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं.
डांस
इस अनोखी शादी में लोग गालियों पर डांस करते है.
गाली-गौलच
इसके साथी ही महिलाएं यहां जमकर शादी में गाली-गौलच करती हैं.
अनोखी शादी
यह अनोखी शादी पाली से दूर एक कस्बे में हर साल होती है, जो मौजीराम जी और मौजनी देवी की होती है.
पुराना मंदिर
इस कस्बे में मौजीराम जी और मौजनी देवी का एक पुराना मंदिर है, जिनको लोग भगवान शिव और माता पार्वती के रूप में पूजा करते हैं.
मौजीराम जी और मौजनी देवी की शादी
हर साल मौजीराम जी और मौजनी देवी की शादी करवाई जाती है, जिसमें पूरा गांव शामिल होता है.
धूमधाम से होती है शादी
इस शादी की तैयारियां गांव में एक महीने पहले ही शुरू हो जाती है और धूमधाम से सभी रस्में निभाई जाती है.
निसंतान दंपती
इस शादी में निसंतान दंपती भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा करते है.
सेक्स एजुकेशन
यह शादी इतनी अनूठी होता है, जहां पर लोगों को सेक्स एजुकेशन भी दी जाती है.
जानकारी
इसको लेकर लोगों का कहना है कि पहले बच्चों को सेक्स से संबंधित जानकारी देना बहुत मुश्किल होता था लेकिन इस शादी में लोगों को इस बारे में जानकारी मिल जाती है.