राजस्थान का वो गांव, जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन जाते हैं श्मशान

Sneha Aggarwal
Apr 18, 2024

कुलदेवता

वैसे तो ज्यादातर घरों में सबसे पहले शादी के बाद कुलदेवता के मंदिर जाने की परंपरा होती है.

श्मशान घाट

लेकिन राजस्थान के जैसलमेर से इस अनूठे गांव में श्मशान घाट लेकर जाते हैं.

बड़ा बाग

यह गांव जैसलमेर से लगभग 6 किलोमीटर दूर है, जिसका नाम बड़ा बाग है.

परंपरा

जैसलमेर के इस गांव में ये रिवाज आज से नहीं बल्कि सदियों से चला आ रहा है. यहां शादी के बाद श्मशान घाट में पूजा की जाती है.

श्मशान घाट जाकर करते हैं पूजा

इतना ही नहीं अगर किसी जोड़े की शादी गांव से बाहर भी हुई है, तो वह यहां आकर एक बार आकर श्मशान घाट जाकर पूजा जरूर करके आते हैं.

शुभ काम से पहले पूजा

इसके अलावा जब भी घर में कोई शुभ काम होता है, तो सबसे पहले यहां के लोग श्मशान घाट में पूजा-पाठ करते हैं. इसके बाद ही शुभ काम को शुरू करते हैं.

खानदानी

बता दें कि बड़ा बाग गांव का ये श्मशान घाट कोई आम श्मशान घाट नहीं है. यह श्मशान घाट राजपरिवार का खानदानी श्मशान घाट है.

103 राजा और रानियां

इस श्मशान घाट में 103 राजा और रानियों की याद में छतरियां बनाई गई हैं.

समाधी

इसके साथ ही इन छतरियों के नीचे राजा और रानियों की समाधियां भी स्थापित है.

नवविवाहित जोड़ा

बड़ा बाग गांव के इस श्मशान घाट में नवविवाहित जोड़ा पहले इन राजा-रानियों की समाधियों पर पूजा करता है

विनती

साथ ही उनसे विनती करता है कि उनकी आने वाली जिंदगी खुशियों से भरी रहे.

VIEW ALL

Read Next Story