क्या है 'कंगला गैंग' की ईगल वाली ब्लैक T-शर्ट का सच

Aman Singh
Jul 26, 2024

जयपुर के प्रताप नगर में एक दिन में 10 मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई.

इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षाय युवक को गिरफ्तार किया था, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

कंगला गैंग की बदमाश कंपनी पर बड़े खुलासे हुए हैं.

कंगला गैंग कंपनी के सरगना केके मीणा का खुलासा हुआ.

गैंग ने 400 वारदातों को कबूला है, गैंग में एंट्री के लिए ऑनलाइन पेज था.

इस ऑनलाइन पेज से 150 युवा जुड़े थे, मोबाइल का जो मॉडल चाहिए होता था, वही छीनकर लाते थे.

छीने हुए मोबाइल दौसा में बेचे जाते थे या ऑनलाइन भी बेचे जाते थे.

केके मीणा सोशल मीडिया पर किराए की महंगी कारों की फोटो डालकर युवाओं को इन्फ्लुएंस करके गैंग बढ़ाता था.

गैंग का अपना एक ईगल वाली ब्लैक टी-शर्ट ड्रेस कोड है.

VIEW ALL

Read Next Story