राजस्थान में कब रखा जाएगा दशा माता व्रत 2024, जानिए पूजा-विधि
Sneha Aggarwal
Apr 03, 2024
दशा माता का व्रत
हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को दशा माता का व्रत रखा जाता है.
घर की दशा
कहते हैं कि इस व्रत और पूजा-पाठ करने से घर की दशा में सुधार जाती है.
व्रत
इस साल दशा माता व्रत 4 अप्रैल 2024 गुरुवार को रखा जाएगा.
दशा
कहते हैं कि जब मनुष्य की दशा ठीक होती है, तब उसके सभी काम उसके मुताबिक होते हैं.
परेशानी
लेकिन दशा ठीक नहीं होने पर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों से बचने के लिए ही यह व्रत रखा जाता है.
दरिद्रता
इस व्रत को करने से घर से दरिद्रता हमेशा के लिए दूर चली जाती है.
10 गांठ
इस व्रत को रखने के लिए इस दिन कच्चे सूत का 10 तार का डोरा बनाए, जिसमें 10 गांठ लगाएं. इससे पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. साथ ही कच्चे सूत को बांधते हुए पीपल के पेड़ की परिक्रमा करती हैं.
10 तार का डोरा
साथ ही इस 10 तार का डोरे को गले में बाधंकर पहनती हैं और कथा सुनती हैं.
छापे
इसके बाद महिलाएं अपने घरों में हल्दी और कुमकुम के छापे लगाती हैं.
उद्यापन
इस व्रत में नमक का खाना नहीं खाया जाता है. इस व्रत को जिंदगीभर करना होता है क्योंकि इसका उद्यापन नहीं होता है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.