राजस्थान का वो गांव,जहां 50 सालों से नहीं हुई चोरी

Anuj Singh
Apr 19, 2024

चोरी की घटना

राजस्थान में आए दिन चोरी की घटना की खबरें सामने आती हैं.

50 सालों से चोरी नहीं

लेकिन राजस्थान में एक ऐसा गांव है,जहां 1 नहीं 2 नहीं बल्की पिछले 50 सालों से एक भी चोरी नहीं हुई.

ताला

इस गांव के लोग अपने घरों के दरवाजों में कभी ताला नहीं लगाते.

इस गांव के घरों के दरवाजे भी लोहे के नहीं बने हुए है.

कच्चे मकान

यहां सीमेंट या ईट से बना एक भी घर नहीं है.

अजमेर

यह गांव राजस्थान के अजमेर में बसा हुआ है.

देवमाली गांव

अजमेर में बसे इस गांव का नाम 'देवमाली गांव' है.

देवमाली गांव के सभी घर मिट्टी से बने हुए हैं.

पुलिस

यहां की पुलिस ने इस गांव से एक भी चोरी की घटना नहीं सुनी है.

डिस्क्लेमर-

ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story